इसके लिए बड़े सपने, ढृढ़ संकल्प, जल्दी सीखने की इच्छा-शक्ति, और ईश्वर की दी हुई चीजों का उपयोग करने की योग्यता की जरुरत होती है इसके साथ साथ यह जानने की इच्छा… कि आपकी आमदनी कहाँ से आ रही है।
जी हाँ… जब तक अतिरिक्त आमदनी का सिस्टम यानी पैसिव इनकम/निष्क्रिय आमदनी के सिस्टम में काम नहीं करेंगे तब तक आप अमीर नहीं बनेंगे और तब तक बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर जीवन की कल्पना करना और उसे पूरा करना असंभव है… आम आदमी इसी तरह अपने डेली रोजमर्रा के कामों में उलझा हुआ है कई तरह की जिम्मेदारियों को पूरा करने मे लगा हुआ है जिसकी वजह से आम आदमी कुछ बदलाव करने को तैयार नहीं है और ना ही कुछ नया कुछ अलग सीखने को भी तैयार नहीं होता है जिसकी वजह से उसके सोच में उसके जीवन में कोई बदलाव नहीं होता है।
यही वजह है कि आम आदमी ज्यादातर परिवार, अपने आप में ही परेशान रहता है, और हमेशा यही चाहता है कि कोई उसकी मदद कर दे। आप मदद भी तभी कर सकेंगे जब आप अमीर होंगे। और अमीर होने के लिए आपके पास *टीम वर्क/रिफरल सेल्स* का काम होना चाहिए जिससे आपका *वर्किंग टाइम* बढे जिससे आपकी *अतिरिक्त आमदनी* बढ़ सके और आपका जीवन बेहतर हो सके। एक्स-मार्ट, सबके जीवन को बेहतर बनाने का ही एक सिस्टम है।